ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत संस्था ग्रामीण महिला उत्थान समिति सिराड़ अल्मोड़ा द्वारा ग्राम प्रधान, पंचायत वार्ड सदस्य,कार्मिक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शुरू
कल दिनांक 02.01.2024 को जिला अल्मोड़ा के विकास खंड द्वाराहाट के न्याय पंचायत छाना गोलू में पंचायत छाना में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत संस्था ग्रामीण महिला उत्थान समिति सिराड़ अल्मोड़ा द्वारा ग्राम प्रधान, पंचायत वार्ड सदस्य,कार्मिक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ पंचायत ए.डी.ओ.पूरन सती और प्रधान दीपा रौतेला की अध्यक्षता में प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा किया गया।
संगीत/नाटक के माध्यम से भी दिया गया प्रशिक्षण
जिसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, एवम वार्ड सदस्यों के अधिकार,कर्तव्यों सतत विकास लक्ष्य,आदि पर विस्तृत रूप से कैसे सभी साथ सभी मिलकर अपनी ग्राम पंचायत को मजबूत कर सकते हैं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संगीत/नाटक के माध्यम से भी बताया गया ।
सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़ कर किया गया प्रतिभाग
प्रशिक्षण में आए मास्टर ट्रेनरों में प्रेम लटवाल,आनंद बिष्ट अरविन्द बिष्ट द्वारा क्रमवार थीम में जैसे गरीबी मुक्त आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव ,बाल हितेषी गांव के बारे विस्तार से चर्चा की गई ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित की।