अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में फ्रेशर पार्टी और विदाई समारोह के आयोजन को लेकर छात्रसंघ और छात्र दो गुटों में बंट गए। अनुमति नहीं मिलने पर पहले एक गुट ने प्रदर्शन किया वहीं बाद में अनुमति मिलने पर अन्य छात्र नेता भड़क गए।
कार्यक्रम हुआ निरस्त
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में फ्रेशर पार्टी और फेयरवेल का आयोजन 26 और 27 अगस्त को किया जाना है। फ्रेशर पार्टी और विदाई समारोह को लेकर पिछले दो दिनों से विद्यार्थियों के बीच तनातनी चल रही हैं। शुक्रवार को छात्रसंघ के एक गुट ने इसका विरोध किया। इस गुट के छात्र नेताओं ने कहा कि परिसर में अभी प्रवेश नहीं हुए हैं। ऐसे में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी के आयोजन का कोई औचित्य नहीं है। वहीं दूसरा पक्ष फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी के आयोजन को लेकर अड़ा रहा। मामला अधिष्ठाता प्रशासन तक पहुंच गया। बाद में परिसर प्रबंधन ने कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।