अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज में आज रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर कहा कि उन्हें स्वंय को सदैव हर क्षेत्र में अनुशासित रहते हुए कर्म क्षेत्र में आगे रहना होगा तथा नशे व इसके सौदागरो का हर प्रकार से विरोध करना ही होगा। और अपने स्वास्थ्य को केन्द्र में रखकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराता रहते हुए इस पर भी फोकस करना चाहिए ।
निर्धन विद्यार्थियों को कंबल भेंट किए गए
सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने जीवन में कभी भी प्रयोग ना कर अपने पर्यावरण को सदैव स्वच्छ रखने की अपनी प्राथमिकताओं को अनिवार्य रूप से आगे रखना चाहिए। तत्पश्चात /माता/पिता की छांव से दूर हो चुके निर्धन मेधावी विद्यार्थीयों क्रमश: अंकित बोरा कक्षा नौ ; सूरज पाण्डे – कक्षा ग्यारह – हाई स्कूल में सम्मान सहित उत्तीर्ण ललित जोशी कक्षा – बारह – हाई स्कूल में विद्यालय टॉपर को कम्बल भेंट किये गये ।
प्रधानाचार्य ने सोसाइटी का जताया आभार
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नन्दन सिंह बिष्ट द्वारा की गई तथा संचालन प्रवक्ता डा० जी० एस० रावत ने अंतराष्ट्रीय जज बॉडी बिल्डींग व फिटनेस गिरीश चन्द्र मल्होत्रा, प्रवक्ता सुन्दर सिंह रौतेला, प्रवक्ता राजेश बिष्ट, संगीत शिक्षक ललित प्रकाश सहित कॉलेज परिवार के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं/विद्यार्थीयों की गरिमा मय भव्य उपस्थिति के मध्य सम्पन्न होने से पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ने रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों की प्रशंसा करते हुए सोसाइटी का आभार व्यक्त किया ।