क्वारब पुल से रात के समय वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी-56 पर भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात के समय वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, रानीखेत के अनुसार, क्वारब पुल के पास हिल साइड की ओर करीब 200 मीटर क्षेत्र में भूस्खलन जोन बन गया है, जिससे किसी भी समय मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर सकते हैं। यह स्थिति यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गई है। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पाण्डेय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत आदेश जारी करते हुए 29 अक्टूबर से 8 नवम्बर 2024 तक प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक इस मार्ग पर बड़े वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।