अल्मोड़ा में पलना गांव में जमीन बिक्री की सुगबुगाहट के बीच ग्रामीणों ने खुली बैठक कर भूमाफिया के खिलाफ आवाज बुलंद की है। ग्रामीणों का कहना है कि हम अपनी जमीन माफिया को नहीं बेचेंगे और ना ही बेचने देंगे।
भूमाफियाओं से लड़ेंगे ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों गांव में भूमाफिया सक्रिय हुए हैं। ग्रामीणों को लालच देकर जमीन की अवैध खरीद फरोख्त की फिराक में हैं। बाहर से लोग जमीन की खरीद के लिए गांव पहुंच रहे हैं। लेकिन वह किसी भी कीमत में अपने पुरखों की जमीन को बेचने नहीं देंगे।
महिलाएं भी रहीं शामिल
बैठक में गांव की महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। उन्होंने भी कहा कि वे अपनी जमीन को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। यदि किसी भी ग्रामीण ने माफिया को जमीन बेची तो पूरा गांव उसका सामाजिक बहिष्कार करेगा।