अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने स्याल्दे ब्लाॅक मुख्यालय में मेला लगाया।
इतनी महिलाएं हुई शामिल
उद्यम वेग वृद्धि परियोजना से जुड़ी छह सहकारिताओं और उत्पादक समूहों की महिलाओं ने ब्लॉक स्तर पर स्टाल लगाए। सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रदेश मंत्री तारा दत्त शर्मा ने भिकियासैंण की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विकासखंड समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि सभी स्टॉल से 15,500 रुपये का कारोबार हुआ। वहां बृजेश गहतोड़ी, कुबेर मेहरा, नीमा कड़ाकोटी, रीना सतपोला, हेमा पांडे आदि रहे। रीप परियोजना से जुड़ी समूहों की महिलाओं ने ताड़ीखेत बाजार में प्रदर्शनी लगाई। वहां एबीडीओ गोपाल सिंह नेगी, रीप के समन्वयक सुरेश बिष्ट, हेमा बिष्ट, विकास फुलारा, योगेश जोशी, अनुराधा, रेखा आदि रहे। सल्ट विकासखंड की नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता चमकना की बैठक में 25 समूह की 109 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।