Almora वर्क शॉप का डेन्टर ही निकला चोरी करने वाला, चोरी की गयी नगदी बरामद Work shop’s dentist turns out to be the thief, stolen cash recovered
एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रहार जारी,
मारुति वर्कशॉप में हुई चोरी का FIR होने के मात्र 6 घण्टे की भीतर किया खुलासा
मामला-
कल दिनांक 14.05.2025 को जगदीश सिंह बोरा मैनेजर नैनीताल मोटर्स मारुति वर्क शॉप धारानौला, अल्मोड़ा द्वारा तहरीर दी गयी कि 09.05.2025 को शोरुम/वर्क शॉप बन्द करके हम सब कर्मचारी अपने घर को चले गये थे जब दिनांक 10.05.2025 को शोरुम/वर्क शॉप खोला गया तो शोरुम/वर्क शॉप के 02 लॉकर के लॉक टूटे हुए थे चेक किया तो दोनों लॉकर से कुल 65,000 रुपये गायब थे। जिस सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0स0- 40/2025 धारा 305(A)/331(3) बीएनएस में एफआईआर पंजीकृत की गयी।
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोडा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की गई धनराशि एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही कर संभावित स्थानों पर तलाश/ सुरागरसी पतारसी करते हुए जानकारी जुटाई गयी। जिसमें डेन्टर मोहसिन खान चोरी की घटना के दिन से ही फरार चल रहा था।
पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों से एफआईआर पंजीकृत होने के मात्र 06 घण्टे के भीतर ही अभियुक्त मोहसिन खान को दिनांक 14.05.2025 को लोधिया क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 62,006/- रु0 नगदी बरामद की गयी। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ
अभियुक्त ने बताया कि वह 7-8 वर्षो से धारानौला मारुति वर्क शॉप में डेन्टिंग का काम कर रहा है और वर्क शॉप में जो चोरी हुई थी वह मेरे द्वारा की गयी थी जिसमें से मैंने कुछ रुपये खर्च कर दिये।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
मोहसिन खान पुत्र हसीन मिया निवासी छीपी टोला बरेली उत्तर-प्रदेश हाल निवासी मारुति सर्विस सेंटर शोरुम राजपुरा, अल्मोड़ा
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-
1- उ0नि0 आनंद बल्लभ कश्मीरा, चौकी प्रभारी धारानौला
2- हे0कानि0 आसिफ हुसैन
3- कानि0 राजीव जोशी
बरामदगी-
अभियुक्त के कब्जे से 62,006/- रु0 नगदी बरामद