अल्मोड़ा जिले में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और शादी से इंकार करने का एक मामला सामने आया है। जो काफी चर्चा में बना हुआ है।
लड़की को धर्म बदलने के लिए दी जा रही धमकी
मामले को लेकर पीड़िता के भाई ने पुलिस में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पड़ोस में रहने वाले विशेष समुदाय के युवक ने उसकी बहन से शारीरिक संबंध बनाए, इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई। मामले में पूछताछ के बाद बहन ने आरोपी के नाम का खुलासा किया। जानकारी लेने पर पता चला कि आरोपी पहले ही तीन शादी कर चुका है। बीते 19 सितंबर को उसकी बहन लापता हो गई थी, जो पुलिस को आरोपी के साथ मिली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक बहन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। इंकार करने के बाद वह लगातार उसे धमकी दे रहा है, इससे परिवार में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।