समग्र शिक्षा के अंतर्गत उत्तराखंड को 1200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत
समग्र शिक्षा के अंतर्गत उत्तराखंड को 1200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से राज्यों में निराश्रित बच्चों के लिए छात्रावासों का निर्माण किया जायेगा।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत उत्तराखंड को 1200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत
समग्र शिक्षा के अंतर्गत उत्तराखंड को 1200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिये उत्तराखंड को 1200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से राज्य में निराश्रित बच्चों के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों का निर्माण किया जायेगा।
इन स्थानों में बनाया जाएगा आवासीय छात्रावास
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में शैक्षणिक गतिविधियों और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए केन्द्र सरकार ने यह धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि से राज्य में अनाथ व बेसहारा बच्चों के लिए हल्द्वानी के हल्दूचौड़, नैनीताल के रामनगर, पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार, उत्तरकाशी के मोरी एक-एक और देहरादून में दो नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास बनाए जायेंगे।