79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन
श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा 2 अगस्त 2025 से प्रारंभ हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः झंडा रोहण के उपरांत महिलाओं और बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं के उपरांत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया।

आज भी प्रमुख प्रतियोगिताओं में सामान्य ज्ञान म्यूजिकल चेयर एवं मोमबत्ती दौड़ थी। जिसमें लक्ष्मण मिश्रा, कमल मिश्रा विभूति मिश्रा जया मिश्रा मिस्टी श्रीवास्तव फाल्गुनी लोहुमी , यशी शर्मा श्रीमती भावना लोहुमी एवं श्रीमती संगीता देवड़ी विजई रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष सिंह एमएलसी एवं पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी द्वारा सभी विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रामलीला समिति के संरक्षक वी के जोशी, मुख्य संयोजक दीपक पांडे दीनू, अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, आदर्श व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनीष पांडे सहित महेंद्र पन्त, हेम पन्त,देवेन्द्र मिश्रा, आनंद सिंह, सर्वजीत सिंह बोरा, हिमांशु मिश्रा, संजय पांडे,कुणाल पन्त,मनोज निगम, नीरद लोहानी, नीरज लोहानी, तारा दत्त जोशी, संजय श्रीवास्तव, के के पांडे, भुवन जहांवासी, अंजन दास,भावना लोहानी,दीपेश पांडे, जिमी गर्ग,हेमा जोशी, जय पांडा, सुजाता शर्मा, कुक्कू पन्त, सुनीता बिष्ट, रसना उप्रेती सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
