प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अतिरिक्त अन्य किसी व्यापारिक संगठन को नहीं होगा वोट डालने का अधिकार
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा करवाये जा रहे नगर मण्डल चुनाव को लेकर आज एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें यह कहा गया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अतिरिक्त अन्य किसी व्यापारिक संगठन द्वारा वोट नहीं डाला जाएगा।
निर्वाचन को लेकर हुई बैठक
दिनांक 29/02/2024 को मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी सहायक निर्वाचन अधिकारी आशीष वर्मा एवं गोविंद मटेला की निर्वाचन को लेकर बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अतिरिक्त अन्य किसी व्यापारिक संगठन के जिला एवं नगर के किसी भी पदाधिकारी को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर इकाई के निर्वाचन मे वोट डालने का अधिकार नहीं होगा।
तीन मार्च को होगा मतदान
बताते चले कि दिनांक 3/3/2024 को नगरपालिका पार्किंग निकट शिखर होटल अल्मोड़ा में मतदान प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतों की गिनती का काम दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ होगा। मतदान स्थल में मोबाईल फोन का उपयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।