मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के लिए आज से आवेदन
देहरादून। मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत मंगलवार से आवेदन किए जा सकते हैं। बीते माह कैबिनेट की मंजूरी के बाद सोमवार को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस योजना को विधिवत लॉन्च कर दिया है।मंत्री रेखा आर्या ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बतायाकि इस योजना में पात्र महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये तक के प्रस्ताव स्वीकार किए जाएंगे, जिसमें से 75 प्रतिशत हिस्सा सब्सिडी के रूप में रहेगा। पहले साल इस योजना के तहत कम से कम दो हजार महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बाद में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।