दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग में कलाविद अखिलेश निगम ने विद्यार्थियों को चित्रण के बारें में दी तकनीकी जानकारी
आज दिनांक 06/04/2024 को दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग में कलाविद अखिलेश निगम के आगमन पर विभागाध्यक्ष चित्रकला एवं दृश्यकला तथा संकायाध्यक्ष दृश्यकला प्रो. शेखर चन्द्र जोशी व विभागीय सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
कलाविद अखिलेश निगम एक कला समीक्षक, कला इतिहासकार तथा कला शिक्षाविद् हैं। साथ ही वे पूर्व क्षेत्रीय सचिव, राष्ट्रीय ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ, पूर्व सदस्य भारत कला भवन भोपाल, राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली, उ. प्र. राज्य ललित कला अकादमी के पदों में भी शोभायमान रहे हैं। वे आज भी कलात्मक गतिविधियों में मुख्य अतिथि, वक्ता, सलाहकार, आलोचक व समीक्षक के रूप में सक्रिय रहते हैं।
हम सभी को अपना जीवन सरल व उल्लासपूर्ण बनाना आवश्यक
अखिलेश निगम ने दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग में दृश्यकला एवं रोजगार विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लखनऊ कला महाविद्यालय में उत्तराखण्ड के चित्रकार रणवीर सिंह बिष्ट के साथ अपने अनुभव की यादें साझा की। उन्होनें अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी को अपना जीवन सरल व उल्लासपूर्ण बनाना आवश्यक है। उन्होनें विद्यार्थियों को सही समय पर मंजिल में पहुँचने के लिए निरन्तर अग्रसर रहने को कहा। अखिलेश जी ने दृश्यकला के विद्यार्थियों को शांतिनिकेतन कॉजेल व बंगाल के वॉश चित्रण के बारें में भी तकनीकी जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. शेखर चन्द्र जोशी, प्रो. सोनू द्विवेदी, डॉ. संजीव आर्य, डॉ. सागर सिंह भैसोड़ा श्री कौशल कुमार, श्री पूरन सिंह, श्री जीवन चन्द्र जोशी, श्री सन्तोष सिंह मेर, कु. नेहा मिरम्वाल तथा दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहें।