आशा कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले एक अहम बैठक की आयोजित

आशा कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले एक अहम बैठक की आयोजित

ऋषिकेश शौकारी गुमानी वाला होटल पर कल आशा कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले एक अहम बैठक रखी।इस बैठक में आशा एवं आशा फैसिलेटटरों ने बढ़-चढ़कर अपना प्रतिभाग किया।इस बैठक में राज्य स्तर जिला स्तर व बिकास खंड स्तर की आशा एवं आशा फैसिलेटटरों की परेशानियों के बारे में चर्चा हुई।

अभी तक नहीं हुई कोई ठोस कार्यवाही

इधर आशा एवं आशा फैसिलेटटरों ने लंबे समय से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को अपनी ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन व धरना प्रदर्शन के जरिए अवगत कराया। लेकिन आशा एवं आशा फैसिलेटटरों की ज्वलंत समस्याओं के लिए केन्द्र सरकार व राज्य के द्धारा संतोषजनक कारवाई व ठोस निर्णय नहीं लिया गया। आशा एवं आशा फैसिलेटटरों ने अपनी ज्वलंत मांगों की समस्याओं के निराकरण न होने पर आपत्ति जताते हुए आपस में विचार विमर्श करते हुए शासन प्रशासन द्वारा किस तरह से अपनी मांगों के निराकरण होना चाहिए इसके लिए रणनीति तैयार की गई।

इस अवसर पर उपस्थित जन

अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी समेत कई आशा एवं आशा फैसिलेटटर विजय लक्ष्मी, रीना देवी,किरन बिष्ट, मुन्नी देवी, ममता देवी, कौशल्या देवी,रमा नेगी,मंजू नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *