मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति की महिलाओं ने दी शानदार प्रस्तुति
अयोध्या रामजन्म भूमि में 11दिवसीय उत्तराखंड महिला रामलीला का समापन शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इस 11दिवसीय मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति की आठ जिलों की महिला लोकलाकरों ने अयोध्या रामजन्म भूमि में उत्तराखंड मात्र शक्ति की एक अलग ही पहचान बनाई।
कई जिलों की महिलाओं ने किया प्रतिभाग
इस महिला रामलीला मंचन में अलग-अलग जिलों की अलग-अलग महिला कलाकारों के द्वारा अलग-अलग पात्रों का अभिनय करके एकता की मिसाल दी। वहीं अधर्म के प्रति धर्म की लड़ाई के लिए तिरलोकी विजेता ,रावण को व इंद्र जीत , मेघनाद का बध करके अयोध्या रामजन्म भूमि में धर्म की विजय का पताका फहराने वाली देव भूमि उत्तराखंड की मात्र शक्ति को पहचान दी ।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता अल्मोड़ा वाले ने बताया कुमाऊं व गढ़वाल की आठ जिलों की महिला लोकलाकरों के द्वारा अयोध्या रामजन्म भूमि रामलीला मंचन करने में रुद्रप्रयाग छिनका गांव की सीमा गुसाई लोकगायिका व उनके पति सज्जन सिंह गुसाईं का सर्वपरि योगदान रहा।
नेगी ने बताया ये 11 दिवसीय रामलीला में सज्जन गुसाई की फोटोग्राफी, विडियो ग्राफी ,सीमा गुसाई लोकगायिका के द्वारा हर अभिनय में अलग-अलग तरीके से लोक कला का प्रचार करने में सबसे बड़ा योगदान रहा।
सबसे बड़ी बात यह है मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति लगातार तेरह साल से रामलीला मंचन करती आ रही है ।आज चौदवे साल की रामलीला मंचन करने का अवसर रामजन्म भूमि अयोध्या में इन महिलाओं को मिला जो इन महिलाओं का चौदहवां साल की रामलीला अयोध्या रामजन्म भूमि में रावण बध के बाद राजतिलक करके पूरे देश में उत्तराखंड की महिला लोकलाकरों ने इतिहास रच दिया।