Bageshwar: यहां युवती दो बच्चों की मां से शादी की जिद पर अड़ गई। मामला जब कोतवाली पहुंचा तो काफी जमकर ड्रामा हुआ और कोतवाली के बाहर अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई जिस पर पुलिस ने दोनों को समझा कर भेज दिया ।
Bageshwar
जानें पूरा मामला
बागेश्वर bageshwar से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां सरकारी सेवा में कार्यरत बाइस वर्षीय युवती ने एक महिला से शादी करने की इच्छा जाहिर की। दरसल रविवार को युवती ने कोतवाली पहुंच कर एक पत्र दिया जिसमें उसने महिला के साथ रहने की इच्छा जताई। महिला भी युवती की रिश्तेदारी में ही है और वह एक महीने से साथ रह रहें हैं। इसके अलावा महिला के भी दो बच्चे हैं और महिला का पति भी सरकारी सेवा में कार्यरत है। इस बीच युवती के पिता उसे पिथौरागढ़ से लेने आए तो उसे घर जाने से इंकार कर दिया । युवती और महिला दोनों के परिजनों ने दोनों को समझाने की कोशिश की पर वह किसी की सुनने को तैयार नहीं है। काफी ड्रामा के बाद पुलिस ने दोनों को कोतवाली से जाने को कहा।
शिकायती पत्र पुलिस को नहीं दिया
वहीं मामले को लेकर सीओ बागेश्वर अंकित कंडारी का कहना हैं कि युवती व महिला के मामले में किसी ने भी कोई शिकायती पत्र bageshwar पुलिस को नहीं दिया है। पुलिस ने दोनों को समझाकर भेज दिया है। शिकायती पत्र आने के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।