बागेश्वर में विकासखंड के गरुड़ घेटी गांव निवासी आईएएस प्रकाश चंद्र त्रिपाठी ने अपने भाई सनत त्रिपाठी की स्मृति में पहले चरण में ब्लाॅक के 11 मेधावी बच्चों को हर माह एक-एक हजार रुपये छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।
एक अनोखी पहल
आईएएस अधिकारी त्रिपाठी ने राइंका गरुड़ में ब्लॉक स्तरीय गणित उत्कृष्ट प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें विकास खंड के विभिन्न राइंका के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में राइंका सिरकोट के कक्षा 11 के छात्र विवेक कुमार, विनीता बिष्ट राइंका तिलसारी, अर्चना पांडे राइंका सिरकोट, कक्षा 9 में अध्ययनरत राइंका तिलसारी की अर्चना पांडे, प्रेम प्रकाश कांडपाल राइंका बंतोेली, अमृता आर्या राइंका कौलाग, सागर भंडारी राइंका सिरकोट, नवीन सिंह राइंका अमस्यारी, रजना बोरा हाईस्कूल गलई, भरत किरौला राइंका अमस्यारी उत्तीर्ण रहे।
चयनित बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति
परीक्षा परिणाम के आधार पर आईएएस अधिकारी त्रिपाठी ने चयनित बच्चों को अपने भाई की स्मृति में हर माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की।