बैंक में बड़ा घोटाला, एक करोड़ रुपये की अनियमितता करने का आरोप
नैनीताल बैंक की एलआर साह रोड स्थित शाखा में एक बड़े बैंकिंग घोटाले का खुलासा हुआ है। बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक पर नियमों को ताक पर रखकर करीब एक करोड़ रुपये की अनियमितता करने का आरोप है।
जानें पूरा मामला
इस मामले में वर्तमान शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, वर्तमान शाखा प्रबंधक ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक जो एलआर साह रोड शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने बैंक के नियमों की अनदेखी कर दो खाताधारकों को अनुचित तरीके से भारी-भरकम ऋण की सुविधा प्रदान की।तारीख 5 अक्तूबर 2024 को पूर्व मैनेजर ने जानने वाले रिश्तेदार को बिना जरूरी दस्तावेज और संपत्ति के बंधक के 10 लाख रुपये की लिमिट बढ़ाकर 93.50 लाख रुपये कर दी। जबकि नियमानुसार यह लिमिट अधिकतम 12.50 लाख रुपये ही बढ़ाई जा सकती थी। रिश्तेदार ने इस पूरी लिमिट का लाभ उठाते हुए 93,49,632 रुपये बैंक से निकाल लिए।इसी तरह, अन्य रिश्तेदार को भी 10 लाख रुपये की लिमिट को बिना औपचारिक प्रक्रिया के 17 लाख रुपये कर दिया गया, और उन्होंने 16,99,535 रुपये बैंक से ट्रांसफर कर लिए।इन दोनों मामलों से बैंक को कुल 1,01,67,890 रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व प्रबंधक और अन्य दो के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बैंक प्रशासन की नजर में यह एक गंभीर अनियमितता है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।