नगर निगम चुनाव में मातृशक्ति की अनदेखी पर उठा जाएगा बड़ा कदम
नगर निगम चुनाव को लेकर अल्मोड़ा कांग्रेस में मची घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मेयर पद के लिए पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य बाह्य दावेदारों की दावेदारी को लेकर कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
पैराशूट के जरिए लाए गए प्रत्याशी को टिकट दिया जाता है
इधर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि पार्टी मात्र शक्ति/महिला कार्यकर्ता को टिकट न देकर पैराशूट के जरिए लाए गए प्रत्याशी को टिकट दिया जाता है तो वह मातृशक्ति की अनदेखी किया जाने पर बड़ा कदम उठाने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि इसकी सारी जिम्मेदारी पार्टी की होगी, क्योंकि इस बात की जानकारी उन्होंने पार्टी आलाकमान तक पहले ही पहुंचा दी है। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि अगर पार्टी समर्पित महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती है तो वह अपने सहयोगियों/ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर राय मशवरा कर कोई बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। जिसको लेकर उनके कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। जिस क्रम में पहले कल सांयकाल महिलाओं, आज 12 बजे से युवाओं और कल वरिष्ठ जनों के साथ बैठक कर सभी की आम राय से निर्णय लिया जाएगा।
किसी भी हद तक जा सकते हैं कार्यकर्ता
बता दें कि नगर निगम चुनाव में मेयर पद लेकर अल्मोड़ा कांग्रेस में मची घमासान के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अगर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हुआ तो पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर किसी भी हद तक जा सकते हैं।।