आज मनाया जाएगा काला दिवस, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को लेकर बैठक आयोजित

Ankahi smritiyan logo ..photo free image.com

आज मनाया जाएगा काला दिवस, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को लेकर बैठक आयोजित

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गयी। बैठक में 1 अक्टूबर को काला दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।


सभी जताएंगे रोष

बैठक में तय किया गया कि सभी ब्लॉक कार्यकारिणी अपने अपने विकास खंड में एनपीएस और यूपीएस की प्रतियों का दहन कर अपना रोष व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही काली पट्टी बांध कर अपने कार्यस्थल पर जाएंगे। बैठक में तय किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए आन्दोलन को तेज किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित जन

बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक डॉ मनोज कुमार जोशी ने की एवं संचालन जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने किया।बैठक में जिलामंत्री भूपाल चिलवाल,जिलाकोषाध्यक्ष दीपक  तिवारी, जिला महिला अध्यक्ष कीर्ति चटर्जी,सचिव शांति जुयाल प्रांतीय कोर कमेटी के सदस्य धीरेंद्र पाठक, हवालबाग के संरक्षक संजय जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष बसंत बल्लभ पांडे ,मन्त्री राजू लटवाल,सल्ट अध्यक्ष नीरज सचान, मंत्री मदन ध्यानी ,स्याल्दे अध्यक्ष गोपाल रावत,मंत्री कविंद्र उप्रेती ,चौखुटिया अध्यक्ष जीवन मेहरा,द्वाराहाट अध्यक्ष मोहन जोशी , मंत्री नन्दाबल्लभ वल्लभ मनाली, ताड़ीखेत संयोजक मनोज पाठक ,अध्यक्ष जीवन तिवारी ,सोमेश्वर अध्यक्ष कैलाश जोशी, भैंशियाछाना अध्यक्ष हरवंश बिष्ट, मंत्री गोकुल दुर्गापाल , कोषाध्यक्ष रमेश मेहरा, धौला देवी के संयोजक राजू मेहरा मंत्री नितेश कांडपाल, गिरिजा भूषण जोशी,लमगड़ा अध्यक्ष तारा बिष्ट, मंत्री मनोज शर्मा जिला महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *