हीलिंग होम वेली संस्थान द्वारा प्रतिभागियों को कंबल किए वितरित
आज, हरी दत्त पेटशाली इंटर कॉलेज चितई अल्मोड़ा में हीलिंग होम वेली संस्थान की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर शैली तथा उनके सहयोगियों द्वारा प्राणिक हीलिंग का द्वितीय सोपान पूर्ण कराया गया।
प्रतिभागियों को कंबल किए वितरित
इस अवसर पर हीलिंग होम वेली संस्थान द्वारा प्रतिभागियों को कंबल वितरित किए गए । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर महेंद्र सिंह मेहरा ने संस्था का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि सभी को आध्यात्मिक अनुभूतियों को पाने के लिए किसी न किसी आध्यात्मिक प्रैक्टिस का अनुसरण करना आवश्य चाहिए ।
कार्यक्रम में उपस्थित जन
कार्यक्रम में भीम सिंह बगड़वाल, हरिश्चंद्र उप्रेती, कृष्ण चंद्र पांडे, हरीश पेटशाली , राजेंद्र कांडपाल , हीरा सिंह कार्की, रामादेवी,बसंती देवी सहित 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।