केंद्र सरकार ने त्योहारों से पहले ग्रुप सी और गैर-राजपत्रित ग्रुप बी रैंक के अधिकारियों के लिए सात हजार रुपये की अधिकतम सीमा के साथ बोनस को मंजूरी दे दी है।
अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी मिलेगा बोनस का भुगतान
वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लेखांकन वर्ष 2022-23 के लिए 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर गैर-उत्पादकता से जुड़े बोनस के अनुदान को मंजूरी दे दी है। इन आदेशों के तहत तदर्थ बोनस का भुगतान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी मिलेगा।
डीए में हो सकता है इजाफा
वहीं बताया जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में इजाफे (DA Hike) को लेकर आज बड़ा ऐलान कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, अ डीए हाइक को लेकर सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।