बॉक्सर आरती धरियाल ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में जीता कांस्य

आरती धरियाल

बॉक्सर आरती धरियाल ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है आरती धारीवाल की इस उपलब्धि के लिए एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समेत सभी शिक्षक गणों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

बॉक्सर आरती ने कांस्य पदक प्राप्त किया

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की बॉक्सर आरती धरियाल ने एलपीयू जालंधर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है ।इससे पूर्व नॉर्थ ईस्ट जोन प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने शानदार प्रदर्शन कर 6 महिला बॉक्सरों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था।

आरती धरियाल ने प्रथम मैच में केवीपीयूएम की सरबनी को, दूसरे मैच में सीडीएल विश्वविद्यालय की प्रतिभा को तथा यूओकेके विश्वविद्यालय की निशा को परिचय पराजित किया।

आरती धारीवाल की उपलब्धि पर सभी ने बधाई प्रेषित की

आरती धारीवाल की इस उपलब्धि के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट, कुल सचिव भास्कर चौधरी, वित्त अधिकारी एक के त्रिपाठी,, परीक्षा नियंत्रक, देवेंद्र पोखरिया आनंद सिंह, डॉ० ललित जोशी, प्रेम लटवाल,  पंकज कुमार ने बधाई प्रेषित की हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *