जलता पेड़ गाड़ी पर गिरा, बाल बाल बचा चालक


जलता पेड़ गाड़ी पर गिरा, बाल बाल बचा चालक

प्रदेशभर में जंगलों में आग धधक रही है आग की वजह से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है।वहीं मामले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की गई है। और 4 लोग पकड़े गए हैं।

जलता पेड़ गाड़ी पर गिरा

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर पदमपुरी जा रहे पिकअप वाहन के ऊपर सोमवार शाम चांफी के पास जलता पेड़ गिर गया। वाहन में फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।  गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर को बचा लिया गया। वहीं पीड़ित चालक नवीन का कहना है कि बीते चार दिनों से एरिया के जंगल लगातार जल रहे हैं। नवीन ने बताया कि चालकों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई।

दोषियों पर कार्रवाई होगी

मामले को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा, ‘जंगल में आग लगाने वालों को चिन्हित किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी। अगर जरूरत पड़ी तो गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई होगी। 

पौड़ी में अब तक 100 हेक्टर से अधिक जंगल खाक

वहीं बता दें कि पौड़ी में अब तक 100 हेक्टर से अधिक जंगल खाक हो चुके हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग अब दुनागिरी उद्यान तक पहुंच गई है। करीब 3 दिन से उद्यान में आग लगी हुई है। फलों के पेड़ जलकर राख हो गए हैं। करीब 300 हेक्टेयर ऐरिया में आग लगी हुई है।

हर दिन ली जाएगी रिपोर्ट

वहीं फॉरेस्ट अफसर आईएफएस निशांत वर्मा ने कहा कि आग की घटनाओं को लेकर सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। हर दिन उनसे रिपोर्ट ली जाएगी।  फायर वॉचर का भी इंश्योरेंस किया जाएगा। पौड़ी और अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए एनडीआरएफ को बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *