उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी इस तिथि से पहले कर लें आवेदन
Candidates should apply for Uttarakhand Teacher Eligibility Test before this date
उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम और द्वितीय के लिए अभ्यर्थी पांच अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
पांच अगस्त अंतिम तिथि तय
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी के मुताबिक एनसीटीई ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम अर्हता तय की है। जिसके अनुसार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अर्हताओं के साथ ही अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 प्रथम और द्वितीय में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पांच अगस्त अंतिम तिथि तय की गई है। इस तिथि के बाद आवेदन एवं परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।