क्वींस चेस एकेडमी एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आगाज
नशे के प्रकोप से दूर रहने के लिए किया गया जागरूक
क्वींस चेस एकेडमी एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा आयोजित स्वर्गीय भरत लाल टम्टा जी की स्मृति में दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता (विद्यालय स्तर) का आज आगाज हुआ।
नशे के प्रकोप से दूर रहने के लिए किया गया जागरूक
प्रतियोगिता का आयोजन 245- दीपमाला कार्की भवन जाखनदेवी अल्मोड़ा में आज दोपहर एक बजे से मुख्य अतिथि संघ स्वयंसेवी एवं विक्टोरिया क्लब के वरिष्ठ सदस्य अजय वर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, दैनिक जागरण अल्मोड़ा के प्रधान संपादक चंद्र शेखर द्विवेदी, अमर उजाला अल्मोड़ा के प्रधान संपादक दीपक कापरी व हिंदुस्तान अल्मोड़ा के प्रधान संपादक मुकेश सकटा द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहने, खेल के लिए हर संभव मदद एवं नशे के प्रकोप से दूर रहते हुए जीवन में किसी न किसी एक खेल को खेलने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही अतिथियों ने बताया कि खेल हमारे जीवन के मानसिक तनाव को तो कम करता ही है साथ में शरीर को स्वस्थ भी रखता है।
7 स्कूलों के शतरंज खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
प्रतियोगिता में कुल 7 स्कूलों के शतरंज खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह जानकारी क्वींस चेस एकेडमी के निदेशक संतोष कुमार ने दी।
टॉप 10 खिलाड़ी का होगा चयन
प्रतियोगिता के प्रथम दिन के दूसरे राउंड के बाद आयुष चम्याल, दिव्यंकर प्रताप, सोम्य पटियाल, अभिषेक राज और देवाशीष साह बढ़त बनाये हुए हैं। कल होने वाले तीन निर्णायक मुकाबलों से टॉप 10 खिलाड़ी निकल कर सामने आयेंगे।
विभिन्न स्कूल के प्रतिभागी कर रहे प्रतिभाग
विदित हो प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या मन्दिर, कूर्मांचल अकेडमी और आर्मी पब्लिक स्कूल, बीरशिबा, स्प्रिंग डेल्स और कृतार्थ अकेडमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया है।आयोजक मंडल ने खेल व खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
बौद्धिक एवम तार्किक ज्ञान का होता है विकास
विदित हो कि विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा समय- समय पर बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ बौद्धिक एवम तार्किक ज्ञान का भी विकास होता है।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर क्वींस चेस एकेडमी के निदेशक संतोष कुमार, विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, चीफ ऑर्बिटर मुकेश जोशी, ऑर्बिटर योगेश पांडे, गरिमा थपलियाल, रितंबरा नैनवाल, दीपांकर कार्की, देवेंद्र सिंह धामी, प्रतीक मनराल, प्रांशु भैसौड़ा, मोहित कुमार, अजय कुमार, सुमित टम्टा, विजय भट्ट, पायल गोस्वामी, ज्योति बिष्ट, मेघा अलमिया, कैलाश मेहरा, अनीता पवार, अतुल वर्मा, शंकर जोशी, दीप चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।