एसएसजे विश्वविद्यालय में नमामि गङ्गे अभियान के तहत गङ्गा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान

एसएसजे विश्वविद्यालय में नमामि गङ्गे अभियान के तहत गङ्गा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा राज्य परियोजना प्रबन्ध ग्रुप, नमामि गङ्गे के संयुक्त तत्वाधान में 16 से 31 मार्च तक गङ्गा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

छात्र-छात्राओं द्वारा की गई धारों, नौलों एवं परिसर के आस-पास की  सफाई

इसी क्रम में आज नमामि गङ्गे अभियान के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी एवं योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट के नेतृत्व में योग  विज्ञान विभाग, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 स्वयंसेवकों,  विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा मिलकर अल्मोड़ा परिसर के नजदीकी सिमकनी धारा एवं सुनारीनौला के साथ-साथ परिसर के आस पास स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। इसके पश्चात नोडल अधिकारी डॉ भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को गङ्गा स्वच्छता शपथ दिलायी।

गंगा को स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी

नोडल अधकारी डॉ० भट्ट ने कहा कि गंगा, हमारी माँ के रूप में, हमारे जीवन का धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र है। यह हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम गङ्गा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता का ध्यान रखें। गंगा को स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबका नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत 31 मार्च तक परिसर स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा जिसमें  गङ्गा आरती, दीप दान, नदी तट पर ध्यान, घाट पर योग, स्वच्छता, जागरूकता अभियान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के शिक्षक लल्लन सिंह, गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, कविता खनी, दीपा जोशी, अजय सिराड़ी,भावना उपाध्याय, पायल बिष्ट, अमित बिष्ट, खुशी तिवारी, सन्तोष, आदित्य गूरानी, पंकज, केशव, कोमल, हर्षिता, सोनिया, बीना, संगीता , प्रमोद, रोहित,सूरज, साक्षी,हिमानी,जानकी, सुनीता, मनीष, सुरेंद्रनाथ गोस्वामी, बबीता कांडपाल,पूजा,ललित,दीपक सहित एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवक एवं विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *