कॉफी में मिला कॉकरोच, स्टाफ ने गलती मानने से किया इंकार
दूषित खाने से लगातार बीमारियों बढ़ने की खबर सामने आते रहती हैं। अब एक ऐसी मामला एक कैफे से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को कोल्ड कॉफी में ले कॉकरोच मिला है। जब युवक ने इसकी शिकायत स्टाफ से की तो उन्होंने अपनी गलती मानने से मना कर दिया।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मुंबई से सामने आई है। यहां 30 अगस्त की रात करीब 9.30 बजे 25 वर्षीय इवेंट मैनेजर और उसका दोस्त मॉल के पास न्यू लिंक रोड पर स्थित कैफे में गए थे। यहां जब उन्होंने कॉफी ऑर्डर की जिसके बाद कॉफी आई लेकिन यहां युवकों को कॉफी में काफी कड़वी लगी तो उन्होंने चीनी मंगवाई। जिसके बाद जैसी कॉफी खत्म हुई तो उन्हें गिलास की सतह में कुछ दिखाई दिया। जैसे ही उन्होंने गिलास को ध्यान से देखा तो उसमें कॉकरोच निकला जिसके बाद उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने फोटो लेकर होटल स्टाफ को दिखाया तो उन्होंने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कैफे के किचन में जाकर देखा तो वहां उनको ऐसी कुछ शिकायत नहीं मिली कि जिससे शेकर में कॉकरोच घुसे।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले दर्ज किया गया है। मलाड पुलिस स्टेशन में जाकर युवकों ने कैफे स्टाफ की लापरवाही की वजह से उसकी कॉफी में मिलावट की शिकायत की। मलाड पुलिस ने कॉफी मालिक और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।