संस्था ग्रामीण महिला उत्थान समिति अल्मोड़ा द्वारा यमकेश्वर में चल रही  पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन

आज, ग्राम पंचायत किमसार के विकास खंड यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान किमसार  संजय बिष्ट  अध्यक्षता में संस्था ग्रामीण महिला उत्थान समिति अल्मोड़ा द्वारा चतुर्थ कार्यशाला के पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया।

महिला आजीविका एव उद्यमिता वैज्ञानिक उन्नयन के लिए विज्ञान मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाला में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में महिला आजीविका एवम उद्यमिता वैज्ञानिक उन्नयन के लिए विज्ञान मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे संस्था प्रतिनिधियों /विशेषज्ञों द्वारा महिला आजीविका व उद्द्यम और महिलाओं को स्वास्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

लाभार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए

महिलाओं को उद्यम/स्वरोजगार करने में आ रही परेशानियों के बारे में मास्टर ट्रेनर प्रेम लटवाल,अरविन्द बिष्ट द्वारा क्रमवार जानकारी दी गई। वहीं विशेषज्ञ के रूप में आए धूप अगरबत्ती ट्रेनर  सीमा देवीलियान स्थानीय जड़ी बूटी उत्पादक सत्येंद्र सिंह नेगी सी आर पी यमकेश्वर राजकुमारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं कार्यशाला में प्रशिक्षण ले रहे  लाभार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यशाला में उपस्थित रहे

कार्यशाला में उपस्थित प्रधान मल्ला बनाश बच्चन सिंह बिष्ट सहित  30 से अधिक लाभार्थी महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *