कुमाउनी लोक साहित्य को लेकर कार्यशाला का समापन
केंद्रीय हिंदी संस्थान,आगरा , शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूर्वोत्तर लोक साहित्य परियोजना के अंतर्गत कुमाउनी लोक साहित्य के पुस्तक निर्माण संबंधित कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को सम्पन्न हुई।
अल्मोड़ा में सम्पन्न हुई दो दिवसीय कार्यशाला
इस पुस्तक के हिंदी संपादक प्रो० हरिशंकर और कुमाउनी संपादक/स्थानीय संयोजक प्रो० देव सिंह पोखरिया हैं। यह दो दिवसीय कार्यशाला अल्मोड़ा में सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में विद्वान और विषय विशेषज्ञ रूप में प्रो० जगत सिंह बिष्ट (विभागाध्यक्ष, हिंदी), डॉ प्रीति आर्या (संयोजक,कुमाउनी भाषा विभाग), त्रिभुवन गिरी महाराज (कुमाउनी साहित्यकार), डॉ हयात सिंह रावत ( संपादक पहरु), डॉ ललित चंद्र जोशी (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग) ने भागीदारी की।
सभी विषय विशेषज्ञों का आभार जताया
कार्यशाला के संयोजक एवं कुमाउनी संपादक प्रो देव सिंह पोखरिया ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में कुमाउनी पुस्तक का प्रारंभिक प्रारूप तैयार कर केंद्रीय हिंदी संस्थान,आगरा को यथाशीघ्र प्रेषित किया जाएगा। समापन अवसर पर उन्हीने सभी विषय विशेषज्ञों का आभार जताया।