प्रदेश रेड क्रॉस कार्यकारिणी की अनदेखी पर अल्मोड़ा में निंदा प्रस्ताव पारित, राज्यपाल को भेजा जाएगा पत्र
अल्मोड़ा, रेड क्रॉस की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा की जा रही अनियमितताओं और अल्मोड़ा इकाई की उपेक्षा को लेकर शनिवार को नगर निगम सभागार में एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई।

रेड क्रॉस की कार्यकारी सदस्यों ने लगाया ये आरोप
बैठक में अल्मोड़ा रेड क्रॉस की कार्यकारी सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रदेश स्तर पर नई कार्यकारिणी के गठन के बाद से उन्हें न तो किसी कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है और न ही महत्वपूर्ण बैठकों में आमंत्रित किया जा रहा है। प्रतिनिधियों का कहना था कि प्रदेश कार्यकारिणी की इस उपेक्षा के कारण राष्ट्रीय स्तर पर रेड क्रॉस द्वारा निर्धारित उद्देश्यों और कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर क्रियान्वित करना संभव नहीं हो पा रहा है। अल्मोड़ा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार से विश्व की सबसे बड़ी सहायक संस्था का कार्य बाधित हो रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और यह निर्णय लिया गया कि इस विषय में प्रदेश की मनोनीत अध्यक्ष एवं राज्यपाल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस भेदभाव को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सनवाल, चेयरमैन आशीष वर्मा, मेयर अजय वर्मा, सचिव विनीत बिष्ट, यूथ चेयरमैन अमित साह मोनू, कोषाध्यक्ष दीप जोशी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, जगदीश कांडपाल, अर्जुन बिष्ट, गिरीश मल्होत्रा और मनोज भंडारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।