कोरोना के बढ़ते जा रहे मामले, बरतें सावधानी

एक बार फिर कोरोना के मामले में लगातार इजाफा होता नज़र आ रहा है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दो मरीजों के मौत की खबर सामने आई है।

देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,565

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के 573 नए केस मिले। इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है। आज सुबह 8 बजे जारी किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार तक देश में कोरोना वायरस सब-वेरिएंट जेएन.1 के कुल 197 मामले पाए गए ।

सबसे अधिक केरल में जेएन.1  वैरिएंट की मौजूदगी

अभी तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वायरस के जेएन.1  वैरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। आईएनएसएसी ओजी के मुताबिक, सबसे अधिक केरल में और फिर गोवा में पाए गए हैं। केरल में (133), गोवा (51), गुजरात (34), दिल्ली (16), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (9), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) और ओडिशा (1) हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में देश में दर्ज किए गए कोविड के 239 मामलों में जेएन.1 पाया गया है, जबकि नवंबर में ऐसे 24 मामले सामने आए थे।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश लेह में सोमवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की अपील की गई है। लेह में पिछले हफ्ते 11 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *