धारदार हथियार के साथ अस्पताल में पहुंचकर काटा हंगामा, दो गिरफ्तार

नशे में डायल 112 में झूठी सूचना Free image.com

धारदार हथियार के साथ अस्पताल में पहुंचकर काटा हंगामा, दो गिरफ्तार

यहां अस्पताल में आरोपियों ने खूब बवाल मचाया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अल्मोड़ा बेस अस्पताल में आरोपियों ने फिर जमकर बवाल मचाया। धारदार हथियारों के साथ पहुंचे आरोपियों ने भवन निर्माण कंपनी के जनरल मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी। जीएम की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, दो दिन पूर्व कुछ लोगों ने सागर प्रसीडेंसी कंपनी के जीएम सतीश त्यागी व कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। इस पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि शुक्रवार रात पहले मामले में आरोपी रहे दीपक कुमार व सुमित टम्टा अपने चार-पांच साथियों के साथ जीएम के ऑफिस पहुंच गए। आरोपियों के हाथ में सरिया, डंडे, लोहे का हथौड़ा और रॉड थी। लगातार जीएम को बाहर निकलने की बात कहकर जान से मारने की धमकी देते रहे। जीएम का कहना है कि शोर सुन चालक प्रमोद मिश्रा बाहर निकले तो आरोपियों ने उसे भी धमकाना शुरू कर दिया। बाहर नहीं निकलने पर आरोपियों ने उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जीएम का कहना है कि दो दिन पूर्व आरोपियों के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था।

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

अब आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने हुए मुझ पर हमला करवा रहे हैं। इधर, कोतवाल जगदीश देऊपा ने बताया कि जीएम की तहरीर पर दो नामजद समेत पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *