पुत्रवधु पर लगा मारपीट और धमकाने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस
यहां पुत्रवधु पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानें पूरा मामला
नगर निवासी एक महिला ने अपनी पुत्रवधु पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के तिकलपुर निवासी प्रेमलता जोशी ने पुलिस में तहरीर दी। बताया कि उनकी पुत्रवधु डा. प्रिया लंबे समय से उन्हें परेशान करते आ रही हैं। आरोप लगाया कि उनके बीमार पति के साथ भी पुत्रवधु मारपीट करती है। बताया कि एक जुलाई को उनकी पुत्र वधु ने पुत्र के सामने ही मारपीट शुरू कर दी और फोन तोड़ दिया। बताया कि पुत्रवधु की मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गए। आरोप लगाया कि पुत्रवधु ने उनके पति के साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद 112 में सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस और मोहल्ले के अन्य लोग पहुंचे। जिसके बाद आरोपित से बच सकी। बताया कि इसके बाद उपचार को बेस पहुंची।
आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
उपचार के बाद वापस आने पर उनके पुत्रवधु सामान लेकर कही चली गई। उन्होंने पुलिस से जानमाल का खतरा बताते हुए आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इधर, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नए कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़ित की तहरीर पर अब पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 118(1), 324 (2), 351 (2) और 352 के तहत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।