देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम का  राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती, अल्मोड़ा में हुआ शुभारंभ

देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम का  राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती, अल्मोड़ा में हुआ शुभारंभ

आज, 15 अक्टूबर  2024 को श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती, अल्मोड़ा में देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम  (15-10-2024 से 26-10-2024 ) 12  दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ भारतीय उद्यमिता विकास  संस्थान अहमदाबाद से आए मुख्य विशेषज्ञ अभिषेक नंदन और विशिष्ट विशेषज्ञ आशीष शुक्ला द्वारा  दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

स्वरोजगार अपनाने की अपील

तत्पश्चात देवभूमि उद्यमिता विकास योजना की संयोजक डॉ० शिवानी लटवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में बताते हुए इस योजना से होने वाले लाभों से भी सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रो० नूतन श्रीवास्तव मैडम ने पलायन की समस्या को बताते हुए स्वरोजगार अपनाने की अपील की ।
तत्पश्चात मुख्य विशेषज्ञ अभिषेक नंदन ने अपना वक्तव्य दिया जिसमें उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से  सभी छात्र-छात्राओं को क्षेत्र के अनुसार Ice breaking and innovation activity  कारवाई ,साथ ही उद्यमिता योजना से होने वाले लाभों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० योगेश सिंह राणा’, डॉ० प्रभदीप सिंह , डॉ० ,प्राध्यापिका डॉ शिवानी लटवाल, डॉ० नेहा, ,कार्यक्रम का संचालन डॉ० पूनम आर्या ने किया ।कार्यक्रम में  अध्ययनरत सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *