सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, डीएम ने दिये अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तार किया जाए
जिलाधिकारी ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्ती से कार्रवाई करने, ब्लैक स्पॉट्स की नियमित मॉनिटरिंग कर आवश्यक सुधार कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तार किया जाए। यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग प्रभावी चेकिंग अभियान चलाए। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि सभी मजिस्ट्रियल जांचे निर्धारित समय पर संपन्न की जाएं।
सड़क सुरक्षा जनभागीदारी से ही संभव
यदि किसी दुर्घटना में प्रभावितों को मुवावजा दिया जाना हो, तो यह प्रक्रिया विभागीय समन्वय से जल्द से जल्द पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जनभागीदारी से ही संभव है, इसलिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा आमजन को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करें। बैठक में एसएसपी देवेंद्र पींचा, एडीएम युक्ता मिश्र, आरटीओ अनीता चंद समेत अन्य मौजूद रहे।
