डीएम ने पीएमश्री स्कूल का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

डीएम ने पीएमश्री स्कूल का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पीएमश्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना कर जिले के अन्य स्कूलों को भी प्रेरणा लेने का आवह्न किया। तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन को बागेश्वर और गरुड़ में भी इस प्रकार के विद्यालय संचालन के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से की बातचीत

मंगलवार को पीएमश्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट पहुंचे जिलाधिकारी ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की। तथा उनका शैक्षिक और बौद्धिक क्षमता का आकलन करते हुए विद्यार्थियों से कई सवाल पूछे। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरू के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि गुरू ही शिष्य की नैय्या पार लगा सकते है। विद्यार्था मेहनत और लगन से लक्ष्य को साथ लेकर शिक्षा हासिल करें तो मुकाम पाने में कठिनाई नहीं होगी। जिलाधिकारी ने बच्चों से सीधा संवाद किया। विद्यालय के बेहतर प्रबंधन के लिए जिलाधिकारी में प्रधानाचार्य केडी शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

अन्य विद्यालयों को भी इसी मॉडल में विकसित करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पीएमश्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय से सीख लेते हुए बागेश्वर व गरुड़ विकास खंडों में भी इसी मॉडल के अनुरूप अन्य विद्यालयों को विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन भी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी,
बागेश्वर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *