मत मरो,ब्रायन की अमर होने की ज़िद, रोजाना लेते हैं 110 गोलियां

आपने अकसर फिल्मों में देखा होगा कि लोग अमर होने की ज़िद में भी कुछ भी करने लगते हैं । लेकिन यही बात असल जिंदगी में हो तो कुछ अजीब लगती है। जी हां आज हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया के टेक मुगल ब्रायन जॉनसन की, जिनका मारा है मत मरो।

इंसान जब तक जीना चाहे, जी सकता है

कैलिफोर्निया के टेक मुगल ब्रायन जॉनसन ने ठान ली है कि वह इस सदी में नहीं मरना चाहते। बता दें कि पैतालीस वर्षीय ब्रायन अमेरिका के एक बिजनेसमैन है। जिन्होंने अपने को यंग रखने के लिए अपने सत्रह वर्षीय बेटे का खून खुद को चढ़वा लिया था। लेकिन उनको लगा कि इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ।ब्रायन अपने को फिट रखने के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं। बता दें कि सीईओ पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी दिनचर्या का खुलासा किया है । जिसमें अरबपति  ब्रायन ने कहा, मेरा मुख्य लक्ष्य है कि मैं 21 सदी में मरना नहीं चाहता।  इसके लिए मैं हर कोशिश करने को तैयार हूं। इसी वजह से मैंने अपने 17 वर्षीय बेटे का प्लाज्मा अपने शरीर में इंजेक्ट कराया। उनका कहना है कि मैं इस बात को गलत साबित करना चाहता हूं कि जो इस धरती पर आया है उसे मरना ही होगा। मैं पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं कि अगर इंसान जब तक जीना चाहे तो वह, जी सकता है। इसके लिए उसे सिर्फ कुछ कोशिश करनी होगी। मेरा नारा है, मत मरो। हम इसे पूरा करके दिखाएंगे। यह साबित करके दुनिया को बताएंगे।

डाइट प्लान का किया खुलासा

ब्रायन ने खुद अपने डाइट प्लान का खुलासा किया है। वह जवान बने रहने के लिए वह समय पर सोते हैं और सुबह 11 बजे के बाद कभी खाना नहीं खाते। फिजिकल रिलेशन भी नहीं बनाते और रोजाना 110 गोलियां खाते हैं।

स्रोत- न्यूज 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *