कांग्रेसी नेता हरक सिंह को का समन, 29 को होगी पूछताछ
एक बार फिर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक रावत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है । दरसल पाखरो रेंज में धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह को परिवार समेत 29 फरवरी को अपने दफ्तर बुलाया है।
ईडी ने पूछताछ के लिए कांग्रेसी नेता हरक सिंह को दफ्तर बुलाया
जिम कार्बेट अभयारण्य की पाखरो रेंज में पेड़ कटान, अवैध निर्माण और जमीन धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत व उनकी बहू अनुकृति गुसांई को समन भेजकर पूछताछ के लिए 29 फरवरी को ईडी मुख्यालय पहुंचने को कहा है। पाखरो टाइगर सफारी घपले को लेकर की गई छापेमारी के दौरान मिली 1.10 करोड़ की नगदी, 80 लाख के गहने और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले से जुड़े लोगों को तलब करना शुरू किया है।
विभिन्न लोगों के खिलाफ बैठाई जांच
जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी को छापेमारी के दौरान ईडी की ओर से बरामद दस्तावेज, नकदी व गहनों के संबंध में पूछताछ कर सकती है। इससे पहले ईडी ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत, उनके रिश्तेदारों और वन अधिकारियों के उत्तराखंड समेत दिल्ली व हरियाणा में 17 जगह छापेमारी कर 1.10 करोड़ रुपये की नकदी, करीब 80 लाख रुपये का 1.30 किलोग्राम सोना व 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा सीज की थी। ईडी कांग्रेसी नेता रावत के करीबी सहयोगी बीरेंद्र सिंह कंडारी, भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं पूर्व संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) किशन चंद और पूर्व वन क्षेत्र अधिकारी बृज बिहारी शर्मा के खिलाफ जांच कर रही है।
6,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई का आरोप
केंद्रीय एजेंसी का आरोप है कि कंडारी और नरेंद्र कुमार वालिया नाम के व्यक्ति ने हरक सिंह रावत के साथ मिलकर एक साजिश की और एक भूखंड की दो पावर ऑफ अटॉर्नी का रेजिस्ट्रेशन कराया, जिसके लिए एक अदालत ने बैनामा रद्द कर दिया था। ईडी ने कहा कि उन पर 6,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई करने का भी आरोप है, जबकि केवल 163 पेड़ काटने की ही अनुमति थी।