पिता ने बेटी के लिए लगाई न्याय की गुहार, ससुरालियों पर लगाये हत्या के आरोप
शराब, जुआ जैसे शौक़ और फिर इन्हीं कारणों से एक और बेटी की बलि चढ़ गई। जी हाँ मामला देहरादून से सामने आया है जिसमें पति और ससुरालियों के द्वारा दी जा रही शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के बाद एक विवाहिता की मौत हो गई।
जानें पूरा मामला
महावीर प्रसाद्ब नौटियाल पुत्र स्वर्गीय मूर्ती राम नौटियाल गली नं 14 देवेंद्र बिहारगुमानीवाला थाना ऋषिकेश जिला देहरादून के निवासी पुत्री किरन पुर्वाल का विवाह विजय पुर्वाल के साथ जोशी मार्केट चौराहा टिहरी गढवाल के साथ हिंन्दू रीति रिवाज अनुसार 10/6/2017 को हुआ था। शादी के बाद किरन पुर्वाल के पति विजय पुर्वाल व जेठ सचिदानंद पुर्वाल जेठानी रीना देवी आदि परिवार लगातार शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रतारित करते रहे। विजय पुर्वाल के द्बारा समय समय पर किरन पुर्वाल से पैसे की डिमांड की जाती थी।शराब पीकर मारपीट की जाती थी।विजय पुर्वाल शराब के साथ जुए का शौकिन था।जुए के कारण किरन पुर्वाल के गहने तक गिरवी रख दिये थे।
इनके परिवार में बड़े भाई व भाभी बिजय पुर्वाल को समझाने के लिए कहा गया लेकिन कोई सुधार नही हुआ।जिसके बाद परिवारजनों ने किरन पुर्वाल को ज़्यादा प्रतारित किया गया। 30/7/2025 को पुलिस का फोन आया कि किरन पुर्वाल का देंहात हो गया।
आरोपी फ़रार
पुलिस के द्धारा सूचना मिलने पर किरन पुर्वाल के मायके वाले घटना स्थल पर पहुंचे।गले व हाथ में चोट के निशान थे पुत्री की हत्या की गई थी। मृतका किरन पुर्वाल के मायके वालों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि आरोपी को पकड कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए । पिता का कहना है कि विजय पुर्वाल ने मेरी पुत्री की बेरहमी से हत्या की है जिसके बाद से वो फरार है अब तक वह पकडा़ नही गया है पुलिस प्रशासन इस आरोपी को पकड़ने में हमारी मदद करें।



