उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में खेले गए फाइनल मैच
श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा 2 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक होने वाली स्वतंत्रता दिवस खेल कूद प्रतियोगिता में रामलीला भवन में कैरम प्रतियोगिता के एकल एवं युगल के फाइनल मैच उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में खेले गए । प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी ललित सिन्हा थे। एकल मैच में रूपेश ने सूजल को एकतरफा मुकाबले में 25-11 व 25-10 से हरा कर एकल का खिताब अपने नाम पर कर लिया वहीं दूसरी ओर युगल के कड़े मुकाबले में दानिश और रुपेश की जोड़ी ने विकास और सूजल की जोड़ी को 2-18, 20-15 व 24-0 से हरा दिया। इस अवसर पर रामलीला समिति के महासचिव गिरीश चंद जोशी सहित सर्वजीत सिंह बोरा, महेन्द्र पन्त,दीपक पाण्डे दीनू,हरीश लोहुमी, संजय पांडे, बृजेश मेहता, आनन्द सिंह ,नीरद लोहानी,के के पांडे एवं दीपेश पांडे सहित अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि टेबल टेनिस एवं शतरंज के मुकाबले 10 अगस्त 2025 से प्रारंभ होंगे। देवेन्द्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी, श्री रामलीला समिति महानगर, लखनऊ। मोबाइल संख्या 9415560130,
