स्वतंत्रता दिवस खेल कूद प्रतियोगिता का फाइनल, इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी
लखनऊ। श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा 2 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक होने वाली स्वतंत्रता दिवस खेल कूद प्रतियोगिता में रामलीला भवन में टेबल टेनिस प्रतियोगिता के एकल एवं युगल के फाइनल मैच व शतरंज के फाइनल मुकाबले उत्तर खेले गए जिसमें टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 20 वर्ष तक के मुकाबले में आकाश ने एंजिल सिंह को कड़े मुकाबले में 9-11,12-10,11-9,11-8 व 9-11 से हरा कर एकल का खिताब अपने नाम पर कर लिया। 40 वर्ष तक के मुकाबले में गगन ने सौरभ परिहार को सीधे सेटों में 11-9,11-6 व 12-10 से हराया। 60 वर्ष तक के मुकाबले में अरुण गौर ने मधुप सिंह को आसानी से 11-9,11-6,11-7 से हरा दिया व 60 वर्ष से अधिक में विनोद श्रीवास्तव ने अतुल जोशी को कड़े मुकाबले में 11-7,5-11,6-11,11-9 व11-7 से हरा दिया । वहीं दूसरी ओर युगल के मुकाबले में आकाश और गगन की जोड़ी ने मधुप सिंह और सचिन दास की जोड़ी को आसानी से 12-10, 12-10 व 11-7 से हरा दिया। शतरंज के मुकाबलों में आदित्य आर्या, मधुप सिंह, रियान्श गर्ग और फाल्गुनी लोहुमी ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी,महासचिव गिरीश चंद जोशी सहित हेम पन्त ,सर्वजीत सिंह बोरा, मनोज निगम ,महेन्द्र पन्त,दीपक पाण्डे दीनू, हिमांशु मिश्रा,हरीश लोहुमी, संजय पांडे,जिमी गर्ग, बृजेश मेहता, आनन्द सिंह ,नीरद लोहानी,के के पांडे एवं दीपेश पांडे,कमल पन्त सहित अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा।
