चलती स्कूटी में धधकी आग, मचा हड़कंप
अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान के रामनगर रोड पर एक चलती स्कूटी में आग लग गई। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। स्कूटी पर आग धधकते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने आग बुझाई, मगर तब तक स्कूटी जलकर राख हो गई थी। जिससे उसका नंबर पता नहीं लग सका।
एकांत स्थान पर हुआ हादसा
स्कूटी सवार कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इस बारे में भी किसी को कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि स्कूटी में आग लगते ही स्कूटी सवार ने स्कूटी खड़ी कर जान बचाई और किसी अन्य वाहन में सवार होकर रामनगर की ओर चल दिया। यह हादसा एकांत स्थान पर हुआ। जिससे किसी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई।
जांच कर रही पुलिस
पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पूछताछ में स्कूटी भतरौंजखान के पास की एक होटल में काम करने वाले लक्ष्मण नाम के युवक की है। पुलिस जांच कर रही है।