घुरसो में सड़क के मलबे से क्षतिग्रस्त हुए पंचायत घर,सड़क की टूटी हुई दीवार आदि का निरीक्षण पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आर. डब्लू. डी. के अधिकारियों के साथ विगत शुक्रवार को किया तथा इनके पुनर्निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर ठोस प्रयास किये।
घुरसो ग्रामसभा अल्मोड़ा विधानसभा से लगी हुई ग्रामसभा, आज भी यहां के निवासियों को विकास की दरकार
इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि घुरसो ग्रामसभा अल्मोड़ा विधानसभा से लगी हुई ग्रामसभा है परन्तु आज भी यहां के निवासियों को विकास की दरकार है।सड़क के मलबे से क्षतिग्रस्त हुआ पंचायत भवन आज भी निर्माण की प्रतीक्षा में है।सड़क की गिरी हुई दीवारों को अविलम्ब दुरूस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने सड़क की क्षतिग्रस्त दीवारों के निर्माण के लिए मौके पर आर.डब्लयू.डी. के अधिकारियों से तत्काल इस संबंध में कार्य करने को कहा और श्री कर्नाटक ने सड़क के ऊपर लटक रही चट्टानों को भी तत्काल हटाए जाने की मांग की जिससे किसी गंभीर दुर्घटना को रोका जा सके।साथ ही शैल – कफडखान मोटर मार्ग से आ रहे पानी के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता से वार्ता कर समस्या के समाधान हेतु सुझाव दिए और कहा कि तत्काल प्रभाव से नीचे को आ रहे पानी को नाले में डाला जाए।इसके साथ ही उन्होंने घुरसो ग्रामसभा में भ्रमण कर स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं भी जानी।
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि घुरसो ग्रामसभा आज भी स्वास्थ्य,सड़क और विकास के मामले में काफी पीछे है।आज आवश्यकता है कि घुरसो ग्रामसभा के विकास के लिए स्पेशल कंपोनेंट प्लान से सुनियोजित तरीके से एक स्पष्ट मास्टर प्लान तैयार किया जाए जिसमें ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूलों का कायाकल्प,स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हाईटेक स्वास्थ्य केन्द्र,पेयजल की प्रत्येक घर में नियमित आपूर्ति और सबसे महत्वपूर्ण सड़कों,रास्तों व नालियों की दशा सुधारने के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिन्हें जनता चुनकर लोकसभा/विधानसभा भेजती है वे चाहें तो ग्रामसभाओं का कायाकल्प हो सकता है।बस इसके लिए ढृड़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है।
ग्रामसभाओं में ही ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क की उपलब्धता रहेगी, सबसे बड़ी समस्या पलायन को रोकने में भी हम कामयाब होंगे
उन्होंने कहा कि यदि ग्रामसभाओं में ही ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क की उपलब्धता रहेगी तो आज की सबसे बड़ी समस्या पलायन को रोकने में भी हम कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपने स्तर से घुरसो ग्रामसभा की समस्याओं के समाधान के लिए जो भी प्रयास हो सकेंगे वे करेंगे।विदित हो कि श्री कर्नाटक विगत लम्बे समय से अल्मोड़ा विधानसभा में बेहद सक्रिय हैं तथा लगातार पूरी विधानसभा में भ्रमण कर रहे हैं।उनके द्वारा लगातार लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।विगत दिनों उनके ही प्रयासों से घनेली और घुरसो ग्रामसभा में घरेलू गैस सिलेंडर वितरण वाहन का आना प्रारंभ हुआ। ग्रामवासियों के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था क्योंकि देश स्वतन्त्र होने के बाद पहली बार गैस वितरण वाहन उनकी ग्रामसभाओं में पहुंचा।इसके बाद मीडिया से बातचीत में श्री कर्नाटक ने कहा कि उनका प्रयास है कि वे विधानसभा के दूरस्थ ग्रामसभाओं तक पहुंच लोगों की समस्याएं जाने ताकि उनके समाधान का हर सम्भव प्रयास किया जा सके।बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। जनहित के कार्यों के लिए वे सदैव जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे और जनता के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे।
यहां शामिल रहे
घुरसो भ्रमण के दौरान उनके साथ आर डब्लयू डी के अधिकारी,यादव चंद्र पाण्डेय,रोहित शैली,हेम जोशी,प्रेम कुमार ,देवेंद्र ,बलवंत कुमार विजय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।