डीलरों की राय से आगे की रणनीति होगी तैयार,पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक आयोजित

डीलरों की राय से आगे की रणनीति होगी तैयार,पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा में आज दिनांक 06-07-2024 को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की एक बैठक नंदादेवी (गीता भवन) में आहुत की गयी।

सस्ता गल्ला विक्रेता ईमानदारी से कर रहा कार्य

बैठक में सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय साह (रिक्खू) ने कहा की जहां सस्ता गल्ला विक्रेता अपने परिवार के लालन पालन के लिए ईमानदारी से कार्य कर रहा है। कोविड काल में भी लोगो की परेशानी को देखते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर राशन पहुं‌चाने का काम किया। वही पल-पल में नये – नये तुगलकी फरमान जारी करके राशन डीलरों की उपेक्षा की जा रही है। कहा कि हर रोज नये- नये नियमों का बोझ सरकारी सस्ता गल्ला विक्ताओ के ऊपर मड़ दिया जा रहा है। जिसकी हम घोर निंदा करते है।

डीलरो को परिवार के लालन-पालन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा

बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ व्यापारी दिनेश गोयल ने कहा कि जो कार्य विभाग द्वारा किया जाना चाहिए, दबाव बनाकर वह कार्य भी डीलरों से कराया जा रहा है। जो किसी भी सूरत हाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा। वही बैठक को सम्बोधित करते व्यापारी नेता अभय साह ने कहा कि अभी तक पूर्व का भुगतान भी शासन द्वारा लम्बे समय से नहीं किया। जिसकी वजह से डीलरो को अपने परिवार के लालन-पालन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। कहा कि व्यापारियो की इन परेशानि‌यों को देखते हुए जल्द ही पूरे जिले की एक बैठक की जायेगी। जिसमें डीलरों की राय से आगे की रणनीति तैयार की जायेगी।

बैठक में उपस्थित जन

बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्खू) महामंत्री कैशर खन्नी, दिनेश गोयल, अभय साह, सुदेश डालाकोटी, मनोज कर्मी, नारायण सिंह विपिन तिवारी, भीमा पवार, दीपक साह, आनन्द कनवाल, संदीप नन्दा, बिशन सिंह बिष्ट, देवेन्द्र चौहान, प्रकाश भट्ट, पंकज कपिल, इंदर डसीला, राजेन्द्र लटवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *