साढ़े तेरह लाख की गांजा बरामद, कार छोड़कर फ़रार हुए अभियुक्त की तलाश जारी

साढ़े तेरह लाख की गांजा बरामद, कार छोड़कर फ़रार हुए अभियुक्त की तलाश जारी

 देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के पथ पर अग्रसर होकर नशे के विरुद्ध लगातार कड़े एक्शन लिये जा रहे है, जिस क्रम में सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र सघन चैकिंग कर अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

           फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक भुवन जोशी, प्रभारी एसओजी व थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चौकी भिकियासैंण संजय जोशी मय पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 12.10.2025 की तड़के रामनगर रोड पीलीकोटी के पास चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान वाहन संख्या- DL-5-CF-9911 स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से कार को भगा ले गया शक होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। चालक छोटी घट्टी तिराहे से 100 मी0 पहले कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार की तलाशी ली गई तो कार से 04 कट्टो में कुल 54.378 कि0लो0 अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर अज्ञात फरार कार चालक के विरुद्ध थाना भतरौजखान में मु0अ0स0-29/2025 धारा 20/60/8 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।   

 बरामदगी-04 कट्टो से कुल 54.378 कि0लो0 अवैध गांजा बरामद।

 कीमत- 13,59,450 रुपये।

पुलिस टीम-

1. उपनिरीक्षक संजय जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैण

2. हेड कानि0 आनन्द त्रिपाठी, थाना भतरौजखान

3. हेड0कानि0 नारायण सिंह, थाना भतरौजखान

4. कानि0 गणेश दत्त, एसओजी अल्मोड़ा

1. उपनिरीक्षक संजय जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैण

2. हेड कानि0 आनन्द त्रिपाठी, थाना भतरौजखान

3. हेड0कानि0 नारायण सिंह, थाना भतरौजखान

4. कानि0 गणेश दत्त, एसओजी अल्मोड़ा

1. उपनिरीक्षक संजय जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैण

2. हेड कानि0 आनन्द त्रिपाठी, थाना भतरौजखान

3. हेड0कानि0 नारायण सिंह, थाना भतरौजखान

4. कानि0 गणेश दत्त, एसओजी अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *