गिरीश सिंह अधिकारी को मिली योग विज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि
जे. जे. टी. विश्वविद्यालय राजस्थान से शोधार्थी गिरीश सिंह अधिकारी ने यौगिक साइंस विषय में डाक्टरेट आफ फिलॉसफी की मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण की। यह शोध कार्य उन्होने जे.जे.टी. विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० राजेश कुमार के निर्देशन में पूर्ण किया है। गिरीश ने योग विज्ञान विभाग जे.जे.टी. विश्वविद्यालय से शोध मौखिकी परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर शोध उपाधि प्राप्त की।
योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं डॉ० गिरीश सिंह अधिकारी
डॉ० गिरीश सिंह अधिकारी वर्तमान में योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा में योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। गिरीश अधिकारी के पिता नाथू सिंह अधिकारी राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त हैं तथा माताजी गृहणी हैं।
सफलता का श्रेय
उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई, बहन,अपने गाइड डॉ राजेश कुमार, योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० नवीन भट्ट एवं मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मधुलता नयाल, अन्तर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट,तथा अपने मित्रों को दिया है।
शुभकामनाएं प्रेषित की
डॉ० गिरीश सिंह अधिकारी को पीएचडी उपाधि मिलने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति, (प्रो0 सतपाल बिष्ट), पूर्व कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (प्रो0 जे0एस0बिष्ट), पूर्व कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय (प्रो0एच0एस0 धामी) सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मधुलता नयाल, योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 नवीन भट्ट के साथ-साथ योग विज्ञान विभाग के शोधार्थी रजनीश जोशी, विद्या आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं उज्ववल भविष्य हेतु डॉ गिरीश अधिकारी को शुभकामनाएं प्रेषित की।