केदारनाथ में फिर पहाड़ से टूटकर गिरा ग्लेशियर, लोगों की थमी सांसे
केदारनाथ में फिर से रविवार की सुबह लोगों की सांसे थम गई। जब पीछे पहाड़ के ऊपर से ग्लेशियर टूट कर गिरने लगा ग्लेशियर टूटने से कोई जान माल की क्षति नहीं हुई। लेकिन जिस हद तक एवलांच नीचे आ गया था । उससे लोगों में हलचल मच गई थी।
किस तरह दृष्टिगत हुआ एवलांच
केदारनाथ मंदिर के पीछे की पहाड़ियों में रविवार सुबह एक बार फिर से एलवांच आया , हालांकि इस बर्फीले तूफान से किसी को भी कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ। बताया जा रहा हैं कि 5:06 बजे गांधी सरोवर के ऊपर पहाड़ से ग्लेशियर टूटकर गिरने लगा। इससे लोगों में बहुत ज्यादा हलचल मच गई, क्योंकि ये काफी नीचे तक आ गया था।
सैक्टर अधिकारी द्वारा दी गई कुछ जानकारी
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया और सैक्टर अधिकारी केदारनाथ ने बताया कि वैसे इस पहाड़ी पर एवलांच आना कोई नई बात नहीं है। यहां समय समय पर एवलांच आते रहते हैं।
हालांकि यहां बर्फ गिरने की घटनाएं होती रही हैं पर इस एवलांच से कोई नुकसान नहीं हुआ।