“गुलाबी शरारा” सॉन्ग यूट्यूब से हटा, फैंस हुए निराश
“गुलाबी शरारा” गीत को यूट्यूब से हटा दिया गया है जिससे संगीत प्रेमियों को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अब तक गुलाबी शरारा गीत में 140 मिलियन व्यूज आ गए थे।
“गुलाबी शरारा”को यूट्यूब से हटा, फैंस हुए मायूस
मशहूर लोक गायक इंदर आर्या के गीत “गुलाबी शरारा”को यूट्यूब से हटा दिया गया है,बताया जा रहा है कि ‘गुलाबी शरारा’ गीत कॉपीराइट के स्ट्राइक के चलते यूट्यूब से हटाया गया। इस गाने की धुन एक पूराने पहाड़ी गीत से मिलती जुलती नजर आने के कारण इसे हटा दिया गया। वहीं इस गीत के हटने से फैंस काफी मायूस हैं।
वहीं गीत के हट जाने पर गायक इंदर आर्या ने कहा “उत्तराखंड के हर गीत कि धुन कहीं न कहीं एक दूसरे से मिलती जुलती है। एसे में इस गीत कि धुन भी पुराने गीत से मिलती जुलती है। अगर कॉपीराइट स्ट्राइक देना था तो पहले ही बता देते। 140 मिलियन व्यूज़ के बाद इसे हटाना कहीं न कहीं एक द्वेश भावना है।”
देश विदेशों में मचाई थी धूम
उत्तराखंड के लोकगायक इंदर आर्या ने काफी सुपरहिट गाने उत्तराखंड को दिए हैं। कुछ महीनों पहले उत्तराखंड के मशहूर गायक इंद्र आर्य का एक गीत आया था “गुलाबी शरारा” (Gulabi Sharara) । जिसने उत्तराखंड से लेकर पूरे देश विदेश में धूम मचा रखी थी। काफी कम समय में इस गीत को 140 मिलियन व्यूज मिल गए थे। इंदर आर्या के“गुलाबी शरारा” (Gulabi Sharara) सॉन्ग ने प्रदेश से लेकर देश विदेश तक अपना जादू चलाया और सभी को इस गाने में थिरकने को मजबूर किया । लेकिन अचानक से गाने के यूट्यूब से हट जाने के कारण फैंस निराश जरूर हुए हैं।