अल्मोड़ा में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद
अल्मोड़ा- नगर के गोलनाकरड़िया क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। वन विभाग की टीम ने पिंजरे में फसे गुलदार को रेस्क्यू सेंटर एनटीडी पहुंचा दिया है.
गौरतलब है कि गोलनाकरड़िया, चीनाखान, गणेशीगैर में इन दोनों गुलदार का आतंक चरम पर है। गुलदार की बढ़ती चहलकदमी से लोगों में दहशत बनी हुई है। रिहायशी इलाके में लगातार गुलदार दिख रहे हैं जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बीते दिनों लोगों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने गणेशीगैर में पिंजरा लगाया था। लेकिन कई दिनों से गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पा रहा था। आखिरकार मंगलवार रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। रात को लोगों को गुलदार की दहाड़ सुनाई दी। सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पटनास्थल पहुंची। और गुलदार को रेस्क्यू सेंटर एनटीडी पहुंबाया गया, गुलदार के पिंजरे में फंसने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में तीन से चार गुलदार और है जो लगातार लोगों के पालतू कुत्तों के साथ ही अन्य मवेशियों को अपना निवाला बना रहे है। उन्होंने वन विभाग से दूसरे स्थानों पर और पिंजरा लगाने की मांग की है।
